ग्वालियर दिनांक 07.11.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी नरेश सिह गुर्जर निवासी लखनपुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर ने थाना तिघरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 06.11.2025 को दिन के करीब 12.30 बजे वह व उसका भाई अपने हार में गाय भैसे चरा रहे थे, तभी ग्राम रेंडाकी के रहने वाले नरेन्द्र सिह गुर्जर, दिलीप सिह गुर्जर, महीप सिंह गुर्जर, व तहसीलदार गुर्जर निवासी ग्राम बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना व देवेन्द्र सिह गुर्जर निवासी ग्राम सीढना का पुरा थाना तिघरा का रहने वालों ने हवाई फायर कर जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तिघरा में अपराध क्रमांक 67/25 धारा 296,125,351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी तिघरा को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह(रापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिघरा निरी. शिवराम सिंह कंसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

आरोपियों की तलाश के दौरान दिनांक 06.11.25 को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के आरोपी एक बोलेरो गाड़ी से लखनपुरा होते हुये जौरा की तरफ भागने के फिराक में है, तत्काल थाना प्रभारी तिघरा के नेतृत्व में पुलिस बल लखनपुरा तिराहे पर पहुंचा तो एक बोलेरो कार क्रमांक. एमपी06-सीए-3755 आती हुई दिखाई दी, जिसे संदेह होने पर रोका गया तो उसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम नरेन्द्र सिह गुर्जर पुत्र सरनाम सिह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम रेंडाकी थाना तिघरा जिला ग्वालियर हाल ब्लाकपुरा जौरा जिला मुरैना दूसरे ने अपना नाम देवेन्द्र सिह पुत्र स्व. श्यामबाबू गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम सीढना का पुरा थाना तिघरा जिला ग्वालियर हाल पता पगारा रोड जौरा जिला मुरैना व तीसरे ने अपना नाम तहसीलदार सिह पुत्र स्व हरीसिह गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बुढावली थाना बागचीनी जिला मुरैना के होना बताये।

संदिग्धों की तलाशी लेने पर नरेन्द्र सिंह गुर्जर से एक 12 बोर का कट्टा व 02 जिन्दा राउंड, तहसीलदार से 12 बोर के 02 जिन्दा राउंड व देवेन्द्र सिह से एक बांस की लाठी मिली, जिन्हे रखने का मकसद पूछा गया तो उन्होने ग्राम रेंडाकी के हार मे हुए विवाद में लेकर जाना बताया। मौके पर तीनो आरोपीगणों से उक्त असला जप्त कर उन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया। थाना तिघरा में उक्त आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 67/25 धारा 296,125,351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाडी, एक 12 बोर का देशी कट्टा व 04 जिन्दा राउंड व एक लाठी जप्त की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content