ग्वालियर। 31.03.2025। आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर उप0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रोबिन जैन के द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विदाई दी गई। इस मौके पर रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार सोनम पराशर, मुख्य लिपिक नरेन्द्र तुनिया, सउनि(एम) अभिषेक पाराशर सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे।
आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे 12 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। उप0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर उप0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से उनके भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यो में व्यस्त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्यस्तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर उप0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने आज सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनके द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई।
सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारिगण इस प्रकार है- निरी0 अमृत मिंज, उनि0 रामप्रसाद गौतम, सउनि0 रोशन सिंह नेगी, सउनि0 असगर खॉन, सउनि0 बृजलाल यादव, सउनि0 नईम खॉन, सउनि0 महेन्द्र सिंह, सउनि0 शकील अहमद, सउनि0 बनवारी लाल, सउनि0 विभूतीनाथ मिश्रा, प्र.आर0 गोपाल सिंह, प्र.आर0 देवेन्द्र सिंह।