ग्वालियर। 06.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 03.12.2024 को फरियादी सतीश पाण्डे निवासी लोहागढ ढोली बुआ का पुल ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 22.11.2024 को उसके पुत्र सचिन पाण्डे की शादी थी। उक्त दिनांक को बारात गोयल वाटिका लक्ष्मीगंज के लिये निकली तभी बारात फ्रूट मंण्डी के सामने पहुंची तो गुप्ता कोल्ड स्टोरेज के सामने से काले रंग की बुलट मोटर साई‌किल से दो लड़के आये जिसमे पीछे बैठे हुये लड़के ने मेरे लड़के सचिन पाण्डे पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें गोली मेरे बेटे की गर्दन के पास से निकल गई, फिर वह दोनों लड़के बुलट मोटर साईकिल से नाग देवता मंदिर की ओर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0-648/24 धारा 109,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त जानलेवा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन शर्मा को थाना जनकगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित दोनों आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्‍कर श्री आयुष गुप्‍ता,भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे आरोपियों को चिन्हित कर उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 06.12.2024 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को नाका चन्द्रवदनी झॉसी रोड़ का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर सचिन पांडे के ऊपर जानलेवा फायरिंग करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर उसके साथी एवं घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका साथी उससे मिलने झॉसीरोड़ बस स्टेंड के पास खड़ा हुआ है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा घटना के शामिल दूसरे आरोपी को झॉसीरोड़ बस स्टेंड से पकड़ लिया गया। जिसने पूछताछ में स्वयं को नाका चन्द्रवदनी झॉसीरोड़ का रहने वाला बताया। पकड़े गये पहले आरोपी की निशादेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना जनकगंज के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका:- घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा।

keyboard_arrow_up
Skip to content