🔴 आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी ग्वालियर ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था।

ग्वालियर। 26.08.2025- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 26.08.2025 को थाना पुरानी छावनी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी छावनी के अपराध क्रमांक 164/2025 धारा-109,296,115(2),351(2),191(2),191(3),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 103(1) बीएनएस के प्रकरण में फरार 10-10 हजार रूपये के दो इनामी आरोपियों को तलवार वाले हनुमान मंदिर के सामने गोला का मंदिर रोड पर देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा थाना पुरानी छावनी की पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी0 डॉ. संतोष यादव के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम का तलवार वाले हनुमान मंदिर के सामने, गोला का मंदिर रोड पर मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम तोतू उर्फ शिवप्रताप सिंह पुत्र विनोद सिंह राजावत उम्र 30 साल निवासी पांडरी बाबा मंदिर परिसर पुरानी छावनी ग्वालियर तथा दूसरे ने शिवम उर्फ कालू पुत्र शेरसिंह तोमर उम्र 27 साल निवासी हीरानगर पुरानी छावनी ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये संदिग्धों से थाना पुरानी छावनी के अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी तोतू उर्फ शिवप्रताप के कब्जे से एक नीले रंग की एलीवेटेड कार क्रमांक एमपी-07-जेडएच-9072 व एक पिस्टल तथा दूसरे आरोपी शिवम तोमर के कब्जे से उसकी सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी-07-जेडव्ही-6043 व एक देशी 315 बोर का कट्टा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना पुरानी छावनी के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। उक्त पकड़े गये आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी राजेश सिंह भदौरिया निवासी हीरा नगर पुरानी छावनी ने थाना पुरानी छावनी में रिपोर्ट लेख कराई कि उसके घर के सामने लगी डीपी में कुछ लोगों ने अवैध तार डीपी से डाल लिये है इन लोगों के डीपी से लगे तार जल गये थे उनको लगाने के लिये दिनांक 21.05.2025 की रात्रि को शिवप्रताप सिंह राजावत उर्फ तोतू, शिवम तोमर, पंकज सिकरवार, सोम उर्फ प्रकाश तोमर, अंकित परिहार आये और डीपी से स्वयं तार जोडने लगे।
तब हम लोगां ने इन लोगों से कहा कि पहले भी डीपी खराब हो गयी थी तुम लोग बिजली वालों को बुला लो बिजली वाले तार डाल देंगे इसी बात को लेकर ये पांचों लोग मुझे व मेरे भाई राकेश को माँ बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे और मेरी व मेरे भाई राकेश की लाठी डंडे से मारपीट करने लगे, तभी मेरा लडका व पड़ोसी हम लोगों को बचाने आये तो उनकी भी मारपीट करने लगे, तभी मेरे पिताजी हम लोगों को बचाने आये तो शिवम तोमर कट्टा (अवैध हथियार) लेकर आया और जान से मारने की नीयत से मेरे पिताजी बृजमोहन के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया जिससे उनके पेट में गोली लग गई फिर दूसरा फायर शिवम तोमर ने मेरे पिताजी के ऊपर जान से मारने की नीयत से किया जो उनके दाहिने हाथ की कलाई के ऊपर गोली लग गई फिर सभी लोग भाग गये भागते समय कह रहे थे कि आज तो बच गये आइंदा तुम लोगों ने हम लोगों को डीपी से तार डालने से रोका तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अप0क्र0- 164/25 धारा-109,296,115(2),351(2),191(2),191(3),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उपचार के दौरान फरियादी के पिताजी बृजमोहन की मृत्यु होने पर उक्त प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस इजाफा की गई थी।

जप्त मशरूकाः- एक पिस्टल, एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक नीले रंग की एलीवेटेड कार क्रमांक एमपी-07-जेडएच-9072 व सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी-07-जेडव्ही-6043 की जप्त।

keyboard_arrow_up
Skip to content