पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशों के पास से दो कट्टे 315 बोर एवं 09 राउण्ड व एक मोटरसाइकिल को किया जप्त।

ग्वालियर। 05.04.2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 05.04.2024 को थाना बिजौली पुलिस को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजौली क्षेत्रान्तर्गत स्यावरी की तरफ दो लडके मोटरसाइकिल से कोई बारदात करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर केा अवतत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल,भापुसे के नेतृत्व में पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल,भापुसे के नेतृत्व में थाना बल की टीम मुखबिर के बताये स्थान स्यावरी गेट नहर के पास पहुंची। कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटर साइकिल सवार दो लड़के कैमपुरा की तरफ से नहर की पटरी से होते हुए आते दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मोटर साइकिल वापस लौटाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों की तलाशी ली गई तो संदिग्ध के कमर में एक 315 बोर को देशी लोडेड कट्टा खुरसा मिला, संदिग्ध के पास से पुलिस टीम को 04 जिन्दा कारतूस भी मिले। पुलिस टीम द्वारा दूसरे संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसकी कमर में भी एक 315 बोर का लोडेड कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतूस मिले। पकड़े गये बदमाशों का नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम निर्मल सिंह राणा पुत्र बृजेश सिंह राणा उम्र 24 साल नि. ग्राम बिजौली व दूसरे ने अपना नाम अमोल उर्फ गोलू पुत्र बृजेश सिंह राणा उम्र 27 साल नि. ग्राम बिजौली थाना बिजौली का होना बताया। आरोपी निर्मल राणा से एक 315 बोर का कट्टा मय 04 जिन्दा राउण्ड तथा एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स हीरो तथा आरोपी अमोल उर्फ गोलू के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 05 जिन्दा राउण्ड के जप्त किये गये। उक्त पकड़े गये बदमाशों का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों से उक्त अवैध हथियार कहां से लाये गये थे और किस इरादे से अपने पास रखे हुए थे, इसके संबंध में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं और इनके में से अमोल उर्फ गोलू के खिलाफ 04 तथा निर्मल सिंह राणा के खिलाफ 03 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी:
1. निर्मल सिंह राणा पुत्र बृजेश सिंह राणा उम्र 24 साल नि. ग्राम बिजौली जिला ग्वालियर
2. अमोल उर्फ गोलू पुत्र बृजेश सिंह राणा उम्र 27 साल नि. ग्राम बिजौली थाना बिजौली,ग्वालियर

जप्त हथियार: दो कट्टे 315 बोर एवं 09 राउण्ड व जप्तशुदा मोटरसाइकिल

keyboard_arrow_up
Skip to content