ग्वालियर दिनांक 25.09.2025।
घटना का विवरण :- फरियादी अजय कुशवाह पुत्र संतोष कुशवाह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी पुराने थाने के पास गिरवाई ने थाना माधौगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे पिताजी संतोष कुशवाह उम्र 65 साल निवासी पुराने थाने के पास गिरवाई जिला ग्वालियर हाल रेडियेट स्कूल के सामने टावर के पास गुढा में रहकर स्कूल की बस चलाते थे साथ में मेरी मां मुन्नी बाई भी रहती थी हम लोग कभी कभी मिलने इनके पास आते जाते रहते थे इसी मकान में अनीता भी किराये से रहती है अनीता के यहां दिलीप जाटव का आना जाना है। दिनांक 24.09.25 को रात्रि करीब 08.00 बजे में अपने पिताजी से मिलने गया था तभी दिलीप जाटव, अनीता की मारपीट कर झगड़ा कर रहा था मेरे पिताजी झगडे़ की आवाज सुनकर बीच बचाव करने गये तो दिलीप गुस्सा होकर पिताजी को मां बहिन की गालियां देने लगा तथा मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया और हाथ से गला दबाकर मेरे पिताजी की हत्या कर दी और दिलीप मौके से भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधौगंज में आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 277/25 धारा 103,296,115(2)बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना माधौगंज की पुलिस टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज उप निरी. दिव्या तिवारी के नेतृत्व में थाना माधौगंज की पुलिस टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश उनके छिपने के संभावित जगहों पर दबिश दी गई एवं उनकी पतारसी हेतु तकनीकी टीम एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। तलाशी के दौरान तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी चिरवाई नाके पर केदारपुर रोड के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।

सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को चिरवाई नाके पर केदारपुर रोड के पास भेजा गया तो वहां पर एक व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भागा जिसे फोर्स के मदद से घेरकर पकडा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिलीप जाटव पुत्र मोहन जाटव उम्र 25 साल नि. ग्राम रिछारीकला थाना करहिया जिला ग्वालियर बताया। पकड़े गये संदिग्ध से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने संतोष कुशवाह की मारपीट कर व गला दबाकर हत्या करना बताया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार की प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content