ग्वालियर। दिनांक 13.06.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी विनय आनन्द निवासी सनवैली जिला ग्वालियर ने थाना विश्वविद्यालय में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 25.11.2024 की दोपहर को वह अपने घर से एसबीआई बैंक शाखा सिटी सेंटर ग्वालियर में अपने जीजाजी तथा उनके दोनों बच्चों के साथ बैंक से 05 लाख रुपये की राशि अपने जीजाजी के खाते से मकान की रजिस्ट्री के लिए निकलवा कर मैंने अपने काले रंग के बैग में रखकर हाथ में टांग लिया था, जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले तभी दो व्यक्ति पल्सर बाईक से आये और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे हाथ से झपट्टा मारकर बैग छुडा कर जिसमे 5 लाख रुपये रखे थे उसे लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय में अप0क्र0 416/24 धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीवीपीके एक्ट का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को क्राइम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र धरपकड़ हेतु लगाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक रविन्द्र जाटव के द्वारा थाना विश्वविद्यालय की टीम को उक्त प्रकरण की पतारसी हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के संभावित जगहों पर लगातार तलाशी की गई परंतु वह नही मिले। तलाशी के दौरान पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी जिला जलपाईगुड़ी वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा जिला जलपाईगुडी वेस्ट बंगाल में मुखबिर सूचना व तकनीकी सहायता के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये संदेही से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को झाडू पारा फाटाफुकर थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी वेस्ट बंगाल का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदेही से उक्त लूट के प्रकरण में गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर ग्वालियर लाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी से लूटी गई रकम व उसके अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।