🔴 पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 25 पैकेट सोने के आभूषण बजन लगभग 4.138 कि.ग्रा. कीमती लगभग 5.5 करोड़ रूपये एवं 67 हजार नगदी जप्त की गई।
🔴 आरोपी असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने योजनाबद्ध तरीके से 4318.7 ग्राम वजन की वैसे ही दिखने वाली नकली ज्वैलरी बेंटेक्स की आगरा से खरीदकर आठ डिब्बों में लॉकर में रख दी थी।

ग्वालियर। दिनांक 30.09.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 29.09.2025 को फरियादी दिव्यरंजन मोहंती निवासी मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी शाखा डबरा ग्वालियर ने थाना डबरा सिटी में रिपोर्ट लेख कराई कि वह मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी में एरिया हैड के पद पर नियुक्त है। उक्त कंपनी द्वारा उसे शाखा में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर से लेखा परीक्षक श्री जितेन्द्र ने दिनांक 24.09.2025 को उक्त शाखा का लेखा परीक्षण और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाखा की तिजोरियों में गिरबी रखे सोने के आभूषण कुल वजन 4318.7 ग्राम कीमत लगभग 5.7 करोड़ रुपये के तिजोरी में रखे नहीं मिले। उक्त आभूषणां को शाखा मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी शाखा डबरा में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये गये है। उक्त आभूषण दिनांक 20.09.2025 से 21.09.2025 के बीच चोरी हुये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी में अज्ञात के खिलाफ अप0क्र0- 628/25 धारा 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जयराज कुबेर को ग्वालियर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम बनाकर उक्त चोरी के प्रकरण में आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरी0 यशवंत गोयल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बल की अलग-अलग 04 टीमें गठित कर उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपियो को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी शाखा डबरा के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये एवं शाखा के कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की गई। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी शाखा डबरा के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। जिस पर असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर की तलाश हेतु पुलिस की टीमों को भरतपुर और आगरा भेजा गया और पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दतिया से आरोपी असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर विकास कुमार एवं उसके पिता महेशचंद्र निवासी भरतपुर राजस्थान को अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर व उसके पिता की निशादेही पर उनके कब्जे से चोरी गया मशरूका 25 पैकेट सोने के आभूषण बजन लगभग 4.138 कि.ग्रा. कीमती लगभग 5.5 करोड़ रूपये एवं 67 हजार रूपये नगदी को विधिवत जप्त किया जाकर पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना डबरा सिटी के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से 4318.7 ग्राम वजन की वैसे ही दिखने वाली नकली ज्वैलरी बेंटेक्स की आगरा से खरीदकर आठ डिब्बों में रखकर डिब्बो के ऊपर इसके द्वारा पूर्व में ही चुराए गये सुरक्षा मानक द्वष्टिगत के स्टीकर लगा दिये और शाखा का इंटरनेट का तार काट दिया ताकि सीसीटीव्ही फुटेज में न आये और उक्त डिब्बों को तिजौरी में से ऑरीजनल डिब्बों को निकालकर उनकी जगह नकली ज्वैलरी के डिब्बे रख दिये थे। उसके द्वारा चोरी की गई कुछ ज्वैलरी को बेच दिया था।

जप्त मशरूकाः- 25 पैकेट सोने के आभूषण बजन लगभग 4.138 कि.ग्रा. कीमती लगभग 5.5 करोड़ रूपये एवं 67 हजार रूपये नगदी का किया जप्त।

keyboard_arrow_up
Skip to content