ग्वालियर। 19.08.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी प्रशांत रावत पुत्र मोहर सिंह रावत निवासी ग्राम रिछारीकला थाना करहिया ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 18.08.2025 को सुबह करीबन 06.00 बजे वह मंदिर की साफ सफाई व पूजा करने गया था तो मैने देखा कि मंदिर के दरवाजे खुले हुये थे और मंदिर के छोटे बड़े कुल 06 घंटे गायब थे। कल दिनांक 17.08.2025 को शाम को भी वह मंदिर की पूजा करने गया था तो मुझे मंदिर के पास एक व्यक्ति खड़ा मिला था तो मैंने उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम सोहेल निवासी नरवर का बताया था। मुझे शक है कि वह व्यक्ति ही मंदिर के गेट खोल कर घंटे चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करहिया में संदेही युवक के खिलाफ अप0क्र0 83/5 धारा 331(4),305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना करहिया पुलिस की टीम बनाकर शीध्र उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करहिया उप निरीक्षक देवेन्द्र लोधी के नेतृत्व में थाना बल की एक टीम को उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना थाना करहिया पुलिस द्वारा दिनांक 19.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर से उक्त संदेही को करहिया नहर की पुलिया के पास काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसायकल क्रमांक एमपी-33-एमएक्स-6198 को रोककर पूंछतांछ की तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सोहेल पुत्र नबाब खान उम्र 27 साल निवासी पुरानी अनाज मंडी के पास नरबर जिला शिवपुरी का होना बताया। जब पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की मोटर सायकल पर रखे एक प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें पीतल के छोटे-बड़े 06 घंटे रखे मिले। उक्त घंटों के संबंध में पूछताछ की तो उक्त संदेही व्यक्ति ने बताया कि यह घंटे वह करहिया में बेंचने के लिये लाया था और यह घंटे उसने रिछारीकलां गांव के सिद्द बाबा मंदिर से दिनांक 17.08.2025 की रात्रि में चोरी किये थे।

चूंकि उक्त व्यक्ति की थाना करहिया के अपराध क्रमांक 83/25 धारा 305,331(4) बीएनएस में आवश्यकता होने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर पीतल के छोटे-बड़े 06 घंटे तथा मोटर साइकिल को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका : कुल 06 नग छोटे-बड़े पीतल के घंटे मय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर को जप्त किया

keyboard_arrow_up
Skip to content