🔴 दोनों झपट्टामारों से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल व सुनार को बेचा गया सोने का झुमका किया जप्त।

ग्वालियर 30.06.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी अशोक सिंह राठौर निवासी न्यू नरसिंह नगर चार शहर का नाका हजीरा ने थाना पुरानी छावनी में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.06.2025 को वह अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नि को पीछे बैठाकर अपनी ससुराल अम्बाह मुरैना जा रहा था, मैं रायरू चौराहे से आगे इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी पीछे से एक पल्सर मोटर साइकिल पर दो लडके मेरी मोटर साइकिल के बगल से आए और पीछे बैठी मेरी पत्नि के दाहिने कान से सोने का झुमका झापट्टा मारकर लेकर वहाँ से भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 196/25 धारा 304(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना पुरानी छावनी व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा/ डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा व थाना प्रभारी पुरानी छावनी उनि0 क्षमा राजौरिया के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस बल की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये तथा फरियादिया के बताये हुलिया के संदेही व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा उसके आने जाने का रूट तैयार कर उसकी तलाश मुरैना व धौलपुर, खैरागढ़ में की गई तथा उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 28.06.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के दोनों संदेही लड़के नीले रंग की पल्सर मोटर सायकल पर झाँसी हाईवे पर देखे गये है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने झाँसी हाईवे पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदेही लड़के नीले रंग की पल्सर मोटर सायकिल पर शनीचरा पुल से पहले रोड पर जाते दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो दोनां संदेही मोटर सायकल छोड़कर खेतों मैं भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम नगला पहाडी थाना खेरागढ़ जिला आगरा व दूसरे ने पुरानी शहर जाटव बस्ती थाना कोतवाली जिला धौलपुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से उक्त प्रकरण में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल क्र0- आर.जे.आर-11-एस.ई-2700 को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को थाना पुरानी छावनी के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से छीना गया सोने का झुमका के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने झुमका को खैरागढ निवासी सुनार को बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर दिनांक 29.06.2025 को खैरागढ आगरा में सुनार की तलाश की गई तो वह द्वारिकाधीश मंदिर के पास मिला, जिसे हिरासत में लेकर सोने के झुमका के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने आरोपियों से सोने का झुमका खरीदना बताया। पकड़े गये सुनार से पुलिस टीम ने महिला के काने से झपट्टा मारकर छीना गया सोने का झुमका विधिवत जप्त कर आरोपी सुनार को गिरफ्तार किया गया।

बरामद मशरूकाः- झपट्टा मारकर छीना गया सोने का झुमका व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक आर.जे. 11 एस.ई. 2700।

keyboard_arrow_up
Skip to content