घटना का संक्षिप्त विवरण :- फ़रियादिया भावना शर्मा पत्नी नरेंद्र शर्मा उम्र 28 साल निवासी मेहगांव हाल निवासी सीपी कॉलोनी मुरार जिला ग्वालियर आज दिनांक 11.10.2025 को मुरार बाजार में सामान लेने आई थीं, उसी समय दोपहर करीब 12ः00 बजे फरियादिया महिला के बैंग से सोने का सामान मंगलसूत्र, अंगूठी, मनिया एवं अन्य सामान बजन लगभग 25 ग्राम गायब हो गया। जिसके संबंध में महिला ने थाना मुरार में आकर बताया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक श्रीमती मैना पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मुरार पुलिस की एक टीम को घटना की जांच हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा फरियादिया महिला के बताये स्थान के जन भागीदारी के सहयोग से लगे कैमरों को चेक किया गया तो पाया गया कि उक्त सोने के आभूषण चोरी न होकर रास्ते में गिर गये थे। जिन्हे पुलिस द्वारा बाजार से सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से सामान प्राप्त कर फरियादिया को सुपुर्द किया। फरियादिया ने मुरार पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए सामान प्राप्त होने पर पुलिस को धन्यवाद दिया।





