ग्वालियर। 19.09.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरां को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादिया वर्षा उपाध्याय निवासी ग्राम बराह थाना असवार जिला भिण्ड हाल पचपैढा तिराहा लहार जिला भिण्ड ने थाना माधौगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाक 11.08.25 को वह अपनी भाभी का इलाज कराने के लिए शिल्पी ओझा हॉस्पीटल ईदगाह कम्पू के यहां आई थी और डॉ. शिल्पी ओझा को दिखाकर टमटम में बैठकर झाँसीरोड़ बस स्टेण्ड के लिये गई तभी टमटम के.आर.जी. कॉलेज से आगे चौराहे पर पहुंचा और दो महिला टमटम में सवार होकर बैठ गई। उसके बाद टमटम नाका चन्द्रवदनी जाकर रुकी उसके बाद वह दोनें महिलाए टमटम से उतरकर चली गई और हम लोग भी टमटम से उतरे तभी मैने कंधे से पर्स उतारकर चेन खोली तो उसमें मेरा स्टील का टिफिन जिसमे मेरे सोने चाँदी के जेवरात जिसमें सोने की 06 चूड़ी, 04 अंगूठी सोने की तथा एक गले का हार सोने का, तथा एक मंगलसूत्र सोने का जिसमें लोकेट के अलावा काले कलर के मोती डले थे, तथा बीच बीच में सोने के मोती लगे है, तथा एक जोड़ी कानां के बृजवाला, तथा एक जोड़ी चाँदी की पायले, चाँदी के चार बिछिया तथा दो कड़े बच्चे के चाँदी के एवं सोने की हाय एवं चाँदी का चाँद व काले मोती में पुवा कठला एवं बच्चे की चाँदी की पायल आदि कुल कीमती 2,45000 रूपये लगभग की थी, जो गायब थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 241/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज उप निरीक्षक दिव्या तिवारी के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया और संदिग्धों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

दौराने विवेचना पुलिस द्वारा चिन्हित संदेही मनोज पात्रे की तलाश माता बसैया मंदिर जलालपुर रोड ग्वालियर पर की गई और संदेही का अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ में उसने मनोज पात्रे पुत्र नंदू उर्फ नंदलाल उर्फ नंदकिशोर उम्र 36 साल निवासी खुशाली का नगला शाहगंज आगरा उ.प्र. का होना बताया। उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस द्वारा संदेही की निशादेही पर माता मंदिर में बनी भंडरिया (छोटा कमरा) में से चोरी किया गया माल एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में से एक स्टील का टिफिन जिसमें सोने के जेवरात को विधिवत जप्त किया गया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों तथा क्षेत्र में हुइ चोर की अन्य घटनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका : चोरी का जप्तशुदा माल 06 सोने जैसी चूडी, 01 मंगल सूत्र सोने जैसा व 01 जोड़ी बृजवाला सोने जैसे व एक स्टील का टिपिन।

keyboard_arrow_up
Skip to content