🔴 अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काली फिल्म के 44, अमानक नम्बर प्लेट के 99, हूटर के 06 तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के 05 चालान किये गये।
ग्वालियर दिनांक 21.07.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा यातायात पुलिस ग्वालियर को शहर में विभिन्न स्थानों पर ब्लैक फिल्म लगे वाहन, अनाधिकृत हूटर, मॉडिफाइड साइलेंसर तथा अमानक नम्बर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) के मार्गदर्शन में तथा डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काली फिल्म के 44, अमानक नम्बर प्लेट के 99, हूटर के 06 तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के 05 चालान किये गये। यातायात पुलिस द्वारा कुल 154 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान वाहन चालकों द्वारा चालानी कार्यवाही से बचने के लिये काफी जद्दोजहद की लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिरकार उनके द्वारा जुर्माना भरा गया। यातायात पुलिस द्वारा अभियान के दौरान की गई कार्यवाही में अमानक नम्बर प्लेट के 99 चालान काटे गये जिनसे 49,500/- का समन शुल्क बसूला गया। इसी प्रकार काली फिल्म के 44 चालान से 22,000/- रुपये और हूटर के 06 चालान से 18,000/-रुपये, तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के 05 चालान से 5,000/- रुपये का समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।