- वापस किये जा रहे वाहन कई वर्षों से यातायात थाने में रखे हुए थे, पुलिस द्वारा वाहन के वास्तविक स्वामी का पता लगाकर 10 वाहनों को वापस किया गया।यातायात थाने में रखे हुए शेष वाहनों के वास्तविक वाहन स्वामियों की पतारसी कर उनको भी सुपुर्द किया जायेगा।
ग्वालियर। 09.07.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) एवं अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना यातायात (मध्य) झांसी रोड़, ग्वालियर में पिछले कई वर्षों से खडे हुए वाहनों के भौतिक सत्यापन के दौरान वाहन मालिक का पता करने के लिए एन०आई०सी० सर्वर, व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल, इंश्योरेंस कम्पनी के माध्यम से इंजन, चेचिस नम्बर के द्वारा 10 वाहनों के वास्तविक स्वामी का पता लगाया गया और उक्त वाहनों को चालानी कार्यवाही उपरांत दिनांक 09.07.2025 को वाहन स्वामी को सुपुर्द किया जा रहा है। शेष वाहनों के वास्तविक वाहन स्वामियों की पतारसी कर उनको सुपुर्द किया जायेगा। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड निरीक्षक के.पी.एस. तोमर के नेतृत्व में सूबेदार वंदना राजावत एवं आर. रविशंकर द्वारा की गई है।
उक्त वाहनों में से एक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-07 MY- 8729 जिसकी चोरी की एफ०आई०आर० क्रमांक 507/23 थाना बामौर जिला मुरैना में पंजीबद्ध थी। जिसे माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर सुपुर्द किया जा रहा है।