ग्वालियर। 03.05.2024- आज दिनांक 03.05.2024 की रात थाना महाराजपुरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक लोडिंग ट्रक क्रमांक एमएच-40-सीटी-5896 जो बरेठा टॉल प्लाजा के पास है। जिसमें गौ तस्करों द्वारा मवेशी भरे हुए हैं। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे के द्वारा थाना महाराजपुरा पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा बरेठा चौकी प्रभारी उनि0 ब्रजेश भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक हेतु बरेठा टॉल प्लाजा के पास भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त नम्बर के लोडिंग वाहन की तलाश की गई तो उक्त नम्बर की एक लोडिंग ट्रक बरेठा टॉल प्लाजा की तरफ आती दिखी, उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग में रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त लोडिंग ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेजगति से भगा ले जाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध ट्रक का पीछा कर घेराबंदी कर उसे रूकवाया गया। ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले जिनका नाम व पता पूछने पर उन्होने 1. सुशांत जिवतोड़े पुत्र नामदेव राव आयु- 30 साल निवासी- ग्राम कापरी थाना कमलेश्वर जिला नागपुर उर्फ योगेश गिरि पुत्र संतोष गिरि आयु- 30 साल निवासी- ग्राम भेण्डारा थाना रामपायली जिला बालाघाट 2. राजेश लोधी पुत्र रमेश लोधी आयु-32 साल निवासी ग्राम भेण्डारा थाना रामपायली जिला बालाघाट का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 24 बैल (सांड़) एवं बछड़े भरे थे, जो सभी एक के ऊपर एक बुरी अवस्था में भरे पाये गये। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त मवैशी काटने/कटवाने के लिये बरघाट सिवनी ले जाना बताया। थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से एक लोडिंग ट्रक क्रमांक एमएच-40-सीटी-5896 एवं मवेशियों को जप्त कर जप्तशुदा मवेशियों को सुरक्षार्थ लालटिपारा गौशाला मुरार में रखवाया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना महाराजपुरा में धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियत एवं 4,6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. सुशांत जिवतोड़े पुत्र नामदेव राव आयु- 30 साल निवासी- ग्राम कापरी थाना कमलेश्वर जिला नागपुर उर्फ योगेश गिरि पुत्र संतोष गिरि आयु- 30 साल निवासी- ग्राम भेण्डारा थाना रामपायली जिला बालाघाट (म0प्र0)
2. राजेश लोधी पुत्र रमेश लोधी आयु-32 साल निवासी ग्राम भेण्डारा थाना रामपायली जिला बालाघाट (म0प्र0)