कानून को चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ थाना प्रभारी करें सख्त कार्यवाही।
थाने में आने वाले फरियादी की सुनवाई हो जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत होना।
ग्वालियरः 20.10.2024- आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, दौज पर कानून व्यवस्था एवं लंबित गंभीर अपराधों, सम्पत्ति संबंधी, महिला संबंधी तथा एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों, वारंट तामील, फरार इनामी बदमाश, एनडीपीएस, लंबित सीएम हेल्पलाइन व यातायात व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित गंभीर अपराधों जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार की समीक्षा की और उनके लंबित रहने का स्पष्ट कारण जाना तथा अपराधों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लंबित अपराधों का समयसीमा में निकाल कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये बाजारों में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने एवं थाना क्षेत्रों में रेंडम प्रभावी चेकिंग करने के साथ ही अवैध पटाखा कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं जिले के थाना प्रभारीगण एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित हत्या, हत्या का प्रयास, महिला संबंधी अपराधों एवं एससी/एसटी के अपराधों के निराकरण के लिये यथासंभव ईमानदारी से प्रयास किये जाए और प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की और प्रत्येक अपराध का स्टेटस जाना और गंभीर अपराधों के अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों का समयसीमा में निकाल न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधों को अनावश्यक लंबित रखना गंभीर बात है इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी, पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है।
थाना प्रभारी लंबित अपराधों के निकाल के लिये थाना स्तर पर विवेचकों की बैठक लेकर मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक लंबित अपराधों का जल्द निकाल करने का प्रयास करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने संपत्ति संबंधी अपराधों तथा माइनर एक्ट जिसमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी, आर्म्स, जुआ-स्ट्टा में अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये और निर्देशित किया कि आदतन अपराधियों की अधिक से अधिक जमानत निरस्ती की कार्यवाही की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए।
बैठक में एसपी ग्वालियर ने सीएसपी एवं एसडीआपी को अपने-अपने अधीनस्थ थानों मेें लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली तथा दौज के अवसर पर बाजारों में अत्यधिक भीड़ भाड़ रहेगी जिसके लिये बाजारों में आने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये जिससे चेन स्नेचिंग एवं जेब कतरी जैसी घटनायें न हो सके एवं समस्त थाना प्रभारीगण यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर यातयात व्यवस्था को दुरस्थ रखेगें जिससे शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होने कहा कि क्षेत्र में क्राईम कन्ट्रोल करना थाना प्रभारी का दायित्व है इसके लिये उन्हे अपने-अपने क्षेत्र के पुराने एवं आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी वर्तमान की गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए कि वह पुनः किसी अपराध में संलिप्त तो नही हो रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि फील्ड में पुलिस फोर्स की अधिक से अधिक उपस्थित दिखनी चाहिए। पटाखों की दुकानों एवं गोदामों को चेक किया जाकर इस बात की उन्हे हिदायत दी जाए कि पटाखा की एक दुकान से दूसरी के बीच पर्याप्त दूरी हो तथा अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से रखे हों। इसके लिये पटाखा संचालकों की थाना प्रभारी बैठक लेकर उन्हे सावधानी बरते की हिदायत देें और पूर्व में जिन पटाखा फैक्ट्रियों को प्रशासन द्वारा शील्ड किया गया है उनकी भी चेकिंग की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सड़क दुर्घटनाओं में जिले में हो रही मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्र मेें ऐसे स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं जहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं एवं गंभीर हादसे होते हैं, इन स्पॉटों पर संबंधित एजेंसी से समन्वय कर संकेतक लगवाने के निर्देश दिये। वहीं बीट प्रभारी भी ऐसे स्पॉटों पर विशेष नजर रखे कि भविष्य में तेज रफ्तार के कारण कोई गंभीर हादसा न हो।