लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतगणना के लिये पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ

मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने हेतु एसपी ग्वालियर ने जवानों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर। 03.06.2024। कल दिनांक 04 जून 2024 को ग्वालियर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना एमएलबी कॉलेज ग्वालियर में की जाएगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 03.06.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और मतगणना के दौरान की जाने वाली ड्यूटी की रिहर्सल कराई गई।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा मतणना स्थल व बाहर लगे पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया जाकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये। उन्हे फोर्स को ब्रीफ करते समय सख्त हिदायत दी कि किसी भी व्यक्ति को प्रशासन द्वारा जारी ड्यूटी पास या अनुमति पास के बिना मतगणना स्थल या कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति नही है। मतगणना ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को निष्पक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। मतगणना ड्यूटी स्थल पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होने पुलिस जवानों को बताया कि मतगणना से संबंधित एजेंट्स को पास जारी किये गये है, उन्ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी पास होगा। अनाधिकृत व्यक्ति परिसर के अन्दर किसी भी हालत में प्रवेश न करने पाये। वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करवाया जावे। मतगणना संबंधी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिए। कॉलेज परिसर में मुख्य गेट के अन्दर आने के लिये सभी को वेरीफाई करने व प्रशासन द्वारा जारी पास देखने के उपरान्त की अंदर आने दिया जाए। मतगणना स्थल पर माचिस, शस्त्र, अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी और मोबाईल, लेपटॉप या अन्य रिकॉर्डिंग डिवाइस ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। मतगणना हॉल के बाहर किसी को घूमने की अनुमति नहीं होगी यह सुनिश्चित किया जाए।

keyboard_arrow_up
Skip to content