🔴 उक्त आरोपीगण लोगों से बैंक खाते किराये पर लेकर उन्हे एक अन्य इंदौर निवासी व्यक्ति को बेच देते थे।
🔴 उक्त आरोपियों द्वारा संगठित होकर अवैध रूप से छल कर धन का अर्जन किया जा रहा था।
🔴 आरोपियों के पास से मिले मोबाइलों में विभिन्न बैकों के बैंक खाते मिले हैं, जिन्हे पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

ग्वालियर। दिनांक 06.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में धोखाधड़ी एवं अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 05.12.2024 को क्राइम ब्रांच ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सचिन तेंदुलकर मार्ग वी.सी बंगला के पास 05 लोग खड़े हैं जो अपने मोबाइलांे के माध्यम से अवैध रूप से बैंक खातों को किराये पर लेकर उनमें सायबर फ्रॉड के पैसों को डलवाते हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को सचिन तेंदुलकर मार्ग वी.सी बंगला के पास मुखबिर के बताये हुलिये के पॉच संदिग्ध लड़के खड़े दिखे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को शिव नगर कालोनी आनंद नगर बहोडापुर ग्वालियर, दूसरे ने लक्ष्मीपुरम किशनबाग थाना बहोडापुर ग्वालियर, तीसरे ने अरहरपुरा थाना पोरसा हाल. दामोदर बाग कालोनी बहोडापुर ग्वालियर, चौथे ने ट्रांसपोर्ट नगर बहोडापुर ग्वालियर व पॉचवे ने लक्ष्मीपुरम बहोडापुर ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये पॉचों लड़कांे से बैंक खातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह लोगों से बैंक खातों को किराये पर लेकर एक अन्य व्यक्ति निवासी लक्ष्मीपुरम बहोडापुर हाल निवासी इंदौर म0प्र0 को देते है। पकड़े गये आरोपियों के पास से मिले मोबाइलों को चेक किया गया तो उनमें विभिन्न बैंको के बैंक खाते मिले। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास से मिले 02 आईफोन मोबाइल, 01 आईक्यू कंम्पनी का मोबाइल व एक कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये पॉचों आरोपियों द्वारा संगठित होकर अवैध रूप से छल कर धन का अर्जन किया जा रहा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पॉचों आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में अप0क्र0-98/24 धारा 318(2),112 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से बैंक खातों को खरीदने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।

जप्त मशरूकाः- 02 आईफोन व 01 आईक्यू कंम्पनी का मोबाइल, एक कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content