🔴 पकड़े गये दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
🔴 उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
🔴 आरोपियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिये बोलेरो को करहिया नहर में डाल दिया था, जिसे भी पूर्व में ही जप्त किया जा चुका है।

ग्वालियर। 24.08.2025
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी लोकमन शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम लदवाया थाना आंतरी जिला ग्वालियर ने अपने बुआ के लडके कमल किशोर के साथ थाना बिलौआ में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 04.03.2025 की साम मेरे छोटे भाई गर्गाचार्य शास्त्री अपनी जूपीटर स्कूटी क्रमांक एमपी-07-एसएन-5930 से अपने गाँव लदवाया से ग्वालियर जा रहे थे और पीछे-पीछे मैं भी अपनी मोटरसाईकिल से ग्वालियर जा रहा था। जैसे ही मेरे छोटे भाई की स्कूटी राजपूत होटल के डबरा ग्वालियर हाईवे पर पहुँची तभी पीछे तरफ से डबरा की ओर से एक अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और मेरे छोटे भाई गर्गाचार्य शास्त्री की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी सहित रोड पर गिर गये और गिरने से सिर में चोट लगने से मेरे छोटे भाई की मौके पर ही मृत्यू हो गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिलौआ में अपराध क्र. 31/25 धारा 106(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दौराने विवेचना थाना बिलौआ पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि कमलकिशोर निवासी इटायल की लड़की एवं मृतक गर्गाचार्य के साले कुलदीप शर्मा ने प्रेम विवाह कर लिया था, जिसकी गुमशुदगी थाना डबरा सिटी में दर्ज हुई थी। जिसके कारण लड़की के परिजन कमल किशोर रावत, उनके लड़के, तथा अन्य रिश्तेदार द्वारा षड़यंत्र पूर्वक मृतक गर्गाचार्य की स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मारकर हत्या की गई है। उक्त जानकारी की तस्दीक थाना डबरा सिटी से गुम इन्सान डायरी का अवलोकन करने पर गुमशुदा ने परिजनों से जान का खतरा होने का वीडियो जारी किया था। उक्त तथ्यों व टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 103,238,61(2),3(5) बीएनएस इजाफा की गई। उक्त प्रकरण एक्सीडेंट का न होकर हत्या का होना पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा थाना बिलौआ पुलिस को मामले में त्वरित कार्यवाही कर वांछित सभी आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। थाना बिलौआ पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी नीतेश उर्फ निक्की रावत निवासी ग्राम अण्डोरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को बझेरा रोड आंतरी के पास से पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर एवं डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन के द्वारा पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार अन्य आरोपियों की तलाश हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना थाना बिलौआ पुलिस को दिनांक 23.08.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार दो अन्य षड्यंत्रकर्ता आरोपी कमल रावत एवं सत्येन्द्र रावत को थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित मुढ़खेड़ा टोल के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस की एक टीम को तत्काल मुढ़खेड़ा टोल के पास भेजा गया। वहां पर पुलिस को मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति खड़े दिखे जिन्होने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा हत्या के षड्यंत्र में शामिल होना बताया। दोनों आरोपियों को थाना बिलौआ पुलिस द्वारा थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुलदीप दुबे ने लड़की को भाग कर शादी कर ली थी और कुलदीप के जीजा गर्गाचार्य शर्मा द्वारा भागने व शादी में सहयोग करने पर हम लोगों ने गर्गाचार्य शर्मा की मृत्यु का प्लान कर वाहन से टक्कर मारकर हत्या करने की योजन बनाई। जिसके लिये कबाडे़ वाले से पुराना बोलेरो अन्य समाज की महिला के नाम पर खरीद कर उक्त बोलेरो से रैकी कर गर्गाचार्य की स्कूटी क्रमांक एमपी-07-एसएन-5930 में टक्कर मारकर हत्या की थी, जिससे हत्या को एक्सीडेण्ट समझा जावे तथा साक्ष्य को छुपाने के लिये बोलेरो क्रं. एमपी-30सी-1444 को करहिया नहर में डाल दिया था और घटना से पूर्व ही बोलेरो की पीछे वाली नम्बर प्लेट को निकालकर फैक दिया था, जिससे वह एक्सीडेंट के बाद पकड़ में न आ सकें और कोई नम्बर प्लेट न देख सके। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उन्होने मृतक की घटना दिनांक से दो दिन पूर्व रैकी की थी और फिर प्लान के तहत एक्सीडेंट कर हत्या की थी। पुलिस द्वारा दोनां आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया था।

keyboard_arrow_up
Skip to content