🔴 पकड़े गये आरोपियों से कानों की पुरानी इस्तेमाली सोने के टॉप्स व टॉप्स के साथ लगी चेन, दो सोने की अंगूठी वजन लगभग 20 ग्राम तथा एक चांदी की अंगूठी वजन लगभग 3 ग्राम कीमती लगभग दो लाख रूपये की जप्त की गई।
🔴 पकड़े गये आरोपियों ने लगभग आधा दर्जन ठगी की घटनाएं करना स्वीकार किया है।
ग्वालियर दिनांक 07.10.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादिया लक्ष्मी अग्रवाल उम्र 70 साल निवासी साया पैलेस रतन कॉलोनी जीवाजीगंज ग्वालियर ने थाना जनकगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 05.10.2025 को सुबह वह मंदिर से पूजा करके आ रही थी मंदिर से थोड़ी दूर पहुंची तो लगभग 13 से 14 साल का एक अज्ञात लड़का मिला और मुझसे कहने लगा कि माता जी मुझे धौलपुर जाने की रास्ता बता दो उसी समय वहां पर एक और अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 25 से 30 साल का आया और मुझसे कहने लगा कि माता जी मेरे साथ थोड़ा आगे चलो तो मैं उसके साथ आगे चली गई और जीवाजीगंज की एक गली में एक मकान के नीचे जाकर बैठ गई। उस व्यक्ति ने मुझसे एक चांदी की व दो सोने की अंगुठियां व कानों के टॉप्स, टॉप्स के साथ लगी चेन उतरवा कर रख लिये और मुझसे कहने लगा कि माता जी आप अपना सामान रूमाल में रख दो तो मैने उस लड़के के कहने पर अपना सामान रूमाल में रख दिया और लड़के ने मुझे एक पन्नी देकर बोला कि इसमें पैसे है। फिर रूमाल व थैली देकर लड़के ने मुझे ऑटो में बैठाकर बोला कि तुम्हारा सामान इस रूमाल में रखा है और थैली में पैसे है आगे चलकर हम लोग तुम्हे मिलेगे तो हम पैसे तुमसे ले लेगे। जब मैने अपने घर के पास आकर रूमाल खोलकर देखा तो उसमे पत्थर भरे थे तथा थैली में पैसे की जगह कागज थे। अज्ञात लड़के मेरे साथ छलपूर्वक व धोखाधड़ी करके मेरे दोनों कानों की पुरानी इस्तेमाली सोने के टॉप्स व टॉप्स के साथ लगी चेन, दो सोने की अंगूठी वजन लगभग 20 ग्राम तथा एक चांदी की अंगूठी वजन लगभग 3 ग्राम को उतरवाकर ले गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जनकगंज में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा थाना जनकगंज पुलिस को अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर के द्वारा थाना जनकगंज पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियां के निर्देशों के परिपालन सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक श्री अतुल सिंह सोलंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इसी दौरान आज दिनांक 07.10.2025 को थाना जनकगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कारित करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को बानमोर जिला मुरैना में देखा गया है। सूचना पर पुलिस की एक टीम को बानमोर भेजा गया, जहां से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार दो महिला, एक पुरूष तथा दो बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।

अभिरक्षा में लिये गये संदिग्धों से थाना जनकगंज पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्हाने अपने नाम क्रमशः सीता पति किशोर चौहान उम्र 32 साल निवासी आवास विकास कॉलोनी बोदला चौराहा आगरा(उ0प्र0), दीप पति सूरज बघेल उम्र 28 साल निवासी सदर, कार्तिक पुत्र बाबूलाल बघेल उम्र 38 साल निवासी सदर एवं दो बाल अपचारी बताये। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने लोगों के साथ मिलकर जीवाजीगंज में एक वृद्ध महिला से सोने चांदी के जेवरात ठगना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर ठगे गये सोने चांदी के जेवरात कानों की पुरानी इस्तेमाली सोने के टॉप्स व टॉप्स के साथ लगी चेन, दो सोने की अंगूठी वजन लगभग 20 ग्राम तथा एक चांदी की अंगूठी वजन लगभग 3 ग्राम कीमती लगभग 02 लाख रूपये की बरामद की गई। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसी प्रकार की घटनाएं मई महीने में थाना जनकगंज क्षेत्र में, जनवरी महीने में थाना कोतवाली में और अभी दो दिन पूर्व थाना ग्वालियर में एवं अन्य थाना क्षेत्र में भी इन्हीं लोगों के द्वारा उक्त प्रकार के आपराधिक कृत्य किए गए हैं। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा आरोपियों से उनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों तथा अन्य घटनाओं के माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरुका :- कानों की पुरानी इस्तेमाली सोने के टॉप्स व टॉप्स के साथ लगी चेन, दो सोने की अंगूठी वजन लगभग 20 ग्राम तथा एक चांदी की अंगूठी वजन लगभग 3 ग्राम कीमती लगभग दो लाख रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content