🔴 माननीय विधानसभा अध्यक्ष, विधायक तथा वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी।

ग्वालियर। 02.10.2025। विजयादशमी के अवसर पर होने वाली परंपरागत शस्त्र पूजन में पुलिस लाइन ग्वालियर में आज दिनांक 02.10.2025 को माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर ग्वालियर संभाग श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी(भापुसे), कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), एसपी ईओडब्ल्यू ग्वालियर श्री दिलीप सिंह, एसपी लोकायुक्त श्री निरंजन शर्मा, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर तथा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण श्रीमती विदिता डागर, श्रीमती सुमन गुर्जर, श्री जयराज कुबेर तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी विजयादशमी के अवसर पर आयोजित शस्त्र-पूजन में शामिल हुए और वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच यज्ञ में आहुतियां देकर शस्त्रों की पूजा की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी और दशहरे के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

ग्वालियर पुलिस लाइन में बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व विजयादशमी पर आयोजित हुए कार्यक्रम में परंपरागत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच यज्ञ में आहुतियाँ देकर शस्त्रों की पूजा की गई। पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विधि-विधान से हवन पूजन किया गया और इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से कुम्हड़े की बलि दी गई साथ ही पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर भी किये। तदुउपरान्त पुलिस अधिकारियों ने शासकीय वाहनों का भी पूजन किया और उनके द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दशहरे की शुभकमनाएं दी।

पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, प्रेमसिंह राठौर, स्मृति दौहरे तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा जिले के समस्त थानों में भी आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों तथा वाहनों का पूजन किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content