🔴 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बलेनो कार क्र0 एमपी06-जेडएल-1909 एवं नगदी 01 लाख 70 हजार रूपये जप्त किये गए।
ग्वालियर दिनांक 15.12.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी अनिल राजपूत निवासी शब्द प्रताप आश्रम कांटे साहब का बाग बहोडापुर ग्वालियर ने थाना बहोड़ापुर में रिपोर्ट लेख कराई कि वह आमखो कलारी पर सेल्समैन का काम करता है। दिनांक 09.12.2025 की रात को मैं कलारी पर अपनी ड्यूटी खत्म करके, शराब विक्रय की कुल रकम 1,81,500/- रूपये अपने बैग में रखकर अपनी मोटरसाईकिल से सेठ जी को देने रॉक्सी चौराहे पर जा रहा था जैसे ही मैं आमखो कलारी से कस्तूरबा चौराहे की तरफ थोड़ा निकला तभी आमखों की तरफ से एक नीले रंग की बलेनो कार मेरे पास आकर रूकी जिसमें तीन व्यक्ति उतरे और उन्होने मुझे धक्का देकर पटक दिया और उक्त तीनों लोग मेरा ब्लैक कलर का बेग जिसमें 1,81,500/- रूपये रखे थे उसे लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कम्पू में अप0क्र0-387/25 धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के द्वारा थाना कम्पू पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इन्दरगंज श्री रोबिन जैन(रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।

पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.12.2025 को जानकारी प्राप्त हुई कि आमखो कलारी के कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाश प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार क्र0 एमपी06-जेडएल-1909 से कैंसर पहाड़िया तरफ देखे गए हैं। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम कैंसर पहाड़िया पहुँची तो उक्त वाहन कैंसर पहाडिया अवाड़पुरा जाने वाले मार्ग पर खड़ी दिखी, पुलिस को देखकर कार को भगाकर ले जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त कार को रोका जिसमें चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. बनवारी लोधी पुत्र नेमीचंद लोधी उम्र 33 साल निवासी ग्राम गिरवाई थाना गिरवाई ग्वालियर, 02. करन सिंह बघेल पुत्र गुलाब सिंह उम्र 42 साल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना गिरवाई ग्वालियर, 03. मनीष बघेल पुत्र हाकिम सिंह बघेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना गिरवाई ग्वालियर, 04. सुरेन्द्र बघेल उर्फ कालू पुत्र विक्रम सिंह बघेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना गिरवाई जिला ग्वालियर का होना बताया।
उक्त संदिग्धों से आमखो कलारी के कर्मचारी से हुई लूट के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनात से पूछताछ करने पर उक्त चारों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया व लूटे गये रुपए स्वयं के पास होना बताया। उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी बनवारी लोधी से 42,000 रुपए, आरोपी मनीष बघेल से 44,000 रुपए, आरोपी करन सिंह बघेल से 41,500 रुपए एवं आरोपी सुरेन्द्र बघेल उर्फ कालू से 42,500 रुपये जप्त किए और उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार क्र0 एमपी06-जेडएल-1909 को आरोपी बनवारी लोधी से जप्त कर चारों आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त बलेनो कार क्र0 एमपी06-जेडएल-1909 एवं नगदी 01 लाख 70 हजार रुपये जप्त किये गए।





