🔴 गोली मारकर ठेकेदार से लूट करने वाले बदमाश मुरैना जिले के निकले।
🔴 पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
🔴 घटना में ठेकेदार शुभम ने साहस का परिचय देते हुए पूर्व में ही बदमाशों से पिस्टल छीन ली थी।
🔴 पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।

ग्वालियर। 04.12.2024 – 17 नवंबर 2024 को थाना घाटीगांव क्षेत्र में स्थित शराब ठेकेदार शुभम राय पुत्र नरेन्द्र राय को तीन बदमाश गोली मारकर नगदी लूट ले गए थे। उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घायल ठेकेदार को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 133/24 धारा 309(6), 311 बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। गोली मारकर हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की टीमें बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना घाटीगांव निरीक्षक जीवनलाल माहौर द्वारा क्राईम ब्रांच व घाटीगांव पुलिस की टीमें बनाई गई।

दौराने विवेचना आरोपियों की तलाश में इंदौर, मुरैना तथा यूपी में अज्ञात बदमाशों की पतारसी हेतु पुलिस की टीमें भेजी गई थी। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी मिली उक्त घटना कारित करने वाले बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीमें सुमावली एवं रिठौराकला जिला मुरैना पहुंची और आरोपियों की तलाश की गई। दौरान पतारसी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि ठेकेदार से लूट की घटना को टिकटोली निवासी एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था। इसका पता चलते ही पुलिस ने दिनांक 04.12.2024 को उसे दबोच लिया और पूछताछ में उसके द्वारा शराब ठेकेदार के साथ घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके दूसरे साथी निवासी रिठौराकला जिला मुरैना को भी पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक गंभीर एवं साधारण धाराओं के अपराध पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये बदमाशों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। एक अन्य साथी की तलाश हेतु पुलिस की टीमों को लगा दिया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों से लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त हथियार कट्टा तथा उसके अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content