 पकड़े गये लुटेरों के पास से लूटा गया मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल की जप्त।

ग्वालियर 21.04.2024 – लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लुटेरों, चोरों, नकबजनों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के अनुक्रम में दिनांक 18.04.2024 को थाना महाराजपुरा में फरियादिया शशी सोन पत्नी नरेश सोन निवासी सात नंबर चौराहा मुरार ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पति के साथ एक्टिवा पर अभिनन्दन वाटिका के पास पहुंची तभी पीछे से बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन लिया और वह भाग गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अपराध क्रमांक 303/24 धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राइम/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को थाना महाराजपुरा पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने के निर्देश दिये गये। इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर अज्ञात लुटेरों की पतारसी कर एवं लूटे हुए मंगलसूत्र को बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आसपास के एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये एवं अज्ञात आरोपीगणों के आने-जाने का रूट चिन्हित कर लगातार पुलिस टीम द्वारा भ्रमण किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज में पुलिस टीम को अपाचे मोटर साइकिल सवार उक्त दोनों संदिग्ध बदमाश दिखे। जिनकी तलाश की गई तो यूनीपेट फैक्ट्री के पीछे ग्राउण्ड में सीसीटीव्ही फुटेज में देखी गई अपाचे मोटरसाइकिल एवं दो नों संदिग्ध घुमते हुए दिखे। पुलिस टीम को देखकर उक्त दोनों संदिग्धों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों ने पूछताछ में अपना नाम दुष्यंत शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी अम्बाह मुरैना एवं दूसरे ने अपना नाम पन्चू उर्फ वीरप्रताप तोमर पुत्र रामौतार तोमर निवासी खनेता भिण्ड का होना बताया। थाना क्षेत्र में हुई उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा एक्टिवा सवार महिला के गले से मंगलसूत्र छीनना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये लुटेरों की निशादेही पर अभिनन्दन वाटिका के सामने से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल को जप्त किया गया। पकड़े गये लुटेरों से जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

बरामद मशरूकाः- लूटा हुआ मंगलसूत्र, एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल।

keyboard_arrow_up
Skip to content