🔴 उक्त महिलाओं से चोरी किये चांदी की कमर वैल्ट और सोने के एक जोड़ी कान के टॉक्स जप्त किये गये।

ग्वालियर। दिनांक 24.12.2024 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 22.12.2024 को फरियादी लक्ष्मण अग्रवाल निवासी रामकला नगर मुरार ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी सोने चांदी की दुकान अग्रसैन ज्वेलर्स के नाम से सदर बाजार में स्थित है। दिनांक 22.12.2024 की शाम को 04.45 बजे मेरी दुकान पर कस्टमर बनकर एक महिला आई, जिसने चांदी कमर बैल्ट व पायल देखी और उक्त महिला चांदी की कमर वैल्ट व पायल को चुपके से छुपाकर चोरी करके ले गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0-686/24 धारा 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 23.12.2024 को फरियादी राकेश गोयल निवासी चिक संतर मुरार ने रिपोर्ट किया कि उसकी काली चरन दर्शन लाल सर्राफ नाम से सोने चांदी की दुकान सदर बाजार मुरार में स्थित है दिनांक 08.12.2024 की शाम को मेरी दुकान पर एक अज्ञात महिला कान के टॉक्स खरीदने के लिये देख रही थी अचानक से उक्त महिला एक जोडी सोने के टॉक्स को चोरी कर ले गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0- 687/24 धारा 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना मुरार क्षेत्रातंर्गत सर्राफा दुकानों से महिला द्वारा लगातार चोरी करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को थाना मुरार पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरणों में चोरी करने वाली महिला आरोपिया को शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को थाना मुरार के अप0क्र0-686/24, 687/24 के प्रकरणों में वांछित आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास जनभागीदारी से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित किया गया। आज दिनांक 24.12.2024 को फरियादी लक्ष्मण अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी कि उसकी दुकान से चांदी का सामान चोरी करने वाली महिला अपने किसी अन्य महिला साथी के साथ एलिवेटिड रोड़ पर पेड़ के पास किसी का इंतजार कर रही है। जिसे उसने पहचान लिया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये स्थान पर जाकर देखा तो वहां पुलिस टीम को सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रही महिलाओं के हुलिये की दो महिलायें खड़ी दिखी, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा महिला बल की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं से नाम पता पूछने पर पहली महिला ने स्वयं को ग्राम बगियापुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना व दूसरी ने पाली का पुरा (विजयगढ) थाना महुआ जिला मुरैना हाल निवास कबीर कालोनी थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़ी गई महिलाओं से थाना मुरार के चोरी के प्रकरणों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों आपस में ननद-भाभी है और उनके द्वारा आपस में मिलकर दिनांक 22.12.2024 को अग्रसैन ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के जेवर एवं दिनांक 08.12.2024 को काली चरन दर्शन लाल सर्राफ से सोने के कान के टॉक्स चोरी किये थे, आज हम दोनों चोरी किये चांदी का सामान व सोने की टॉक्स को बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई दोनों महिला आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ चांदी का कमरबेल्ट, व सोने के टॉक्स विधिवत जप्त किये गये। पकड़ी गई दोनों आरोपिया महिलाओं को थाना मुरार के अप0क्र0-686/24, 687/24 के प्रकरण में गिरफ्तार कर उनसे शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका:- चांदी की कमर वैल्ट और सोने के एक जोड़ी कान के टॉक्स को विधिवत जप्त किये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content