ग्वालियर। 31.01.2025 साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं महिला पुलिस अधिकारियों के बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा एवं ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण तथा जिले के थाना प्रभारी एवं महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान में ग्वालियर जिले का नोडल अधिकारी अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को बनाया गया है तथा अनुभाग स्तर पर सीएसपी एवं एसडीओपी नोडल अधिकारी रहेंगे। उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थाना स्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित होंगे। डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान की व्यापकता प्रदान की जाएगी। उक्त अवधि में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूल, कॉलेज एवं जन सामान्य के साथ जनसंवाद तथा नगर रक्षा समिति, एनजीओ, एनसीसी/स्काउट कैडेट्स, महिला संगठन, बैंक, खेल विभाग, जिला पंचायत, व्यापारी संगठन तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यकम किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर, पेम्पलेट वितरण, वीडियो क्लिपिंग, पॉडकास्ट, नुक्कड़ नाटक, सायबर मेला एवं हेकाथॉन तथा रेडियो चैनलों के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जावेगा। जिन स्थानों पर बड़े कॉलेज है, उन कॉलेजों में सुरक्षित इंटरनेट हेकाथॉन भी आयोजित किये जाएंगे।
उक्त अवधि में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आठ प्रमुख गतिविधियां संचालित की जाएगी – 1. सार्वजनिक जन संवाद 2. इंटरनेट सुरक्षा डिजिटल प्लेटफॉर्म 3. जागरूकता रैलियां 4. बैनर-पोस्टर प्रदर्शन 5. क्विज प्रतियोगिताएं 6. हैकाथॉन 7. नुक्कड़ नाटक व कार्यशालाएं 8. साइबर मेला