ग्वालियर। दिनांक 05.12.2024 – पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश द्वारा विगत दिनों प्रदेश के जिलों में यातायात सुरक्षा, साइबर क्राईम तथा नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में भी जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है। आज दिनांक 06.12.2024 को सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के द्वारा थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में स्थित फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान में छात्रों को साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों के विषय में जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया।

साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु तथा साइबर अपराधों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर जिले में आज दिनांक 06.12.2024 से साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के द्वारा फिजिक्सवाला कोचिंग संस्थान में छात्रों को साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों एवं जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब’’ के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होने छात्रों से कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों का स्वरूप बदल गया है और साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी के अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं जिसमें आमजन फंस जाते हैं। ऐसे मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, इसलिए साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है। आप स्वयं जागरूक हों तथा अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

जागरूकता अभियान के दौरान सीएसपी विश्वविद्यालय द्वारा उपस्थित छात्रों को वर्तमान समय में होने वाले अपराधों से अवगत कराया गया तथा यह भी समझाइश दी गई कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक अकाउंट की डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी से भी साझा न करें। अभियान के दौरान उनके द्वारा उपस्थित छात्रों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया गया और बताया कि वह सभी नेट बैंकिंग का उपयोग सावधानी से करें तथा उसे लॉगआउट आवश्यक रूप से करें तथा अपना पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे और स्ट्रांग पासवर्ड बनायें। वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूक होना हम सभी के लिये आवश्यक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content