🔴 कुल 201 किलोग्राम डोडा चूरा, एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती 10 लाख रूपये जप्त किया।

ग्वालियर। दिनांक 12.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 11.12.2024 को रात्रि में जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरौल क्षेत्रातंर्गत सिरोल हाइवे पर रोड़ के किनारे एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार लावारिस हालत में लॉक खड़ी हुई है। उक्त सूचना पर से सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान द्वारा थाना सिरोल पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सिरौल हाइवे पर जाकर देखा तो रोड किनारे एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार लावारिस हालत में खडी दिखी। पुलिस टीम द्वारा कार मालिक की तलाश आसपास की गई परन्तु कोई नही मिला। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार के अंदर टार्च की मदद से शीशो से झाँककर देखा, तो कार में ड्रायवर के पीछे वाली सीट पर प्लास्टिक के कुछ कट्टे (बोरे) भरे हुये दिखाई दिये, जिसमें कोई अवैध पदार्थ होने की संभावना प्रतीत हुई। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा कार के काँच को तोड़कर गेट को अनलॉक कर उक्त कार की तलाशी ली गई, तो कार में पिछली सीट पर कुल 5 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे (बोरे) रखे मिले तथा कार की डिग्गी को खोलकर चेक किया तो उसमें तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे (बोरे) रखे मिले साथ ही कार के डैशबोर्ड के नीचे वाली डिग्गी में एक नीले रंग का रेडमी एन्ड्रायड मोबाइल मिला। कार में मिले कुल 08 कट्टों को खोलकर चेक किया तो सभी प्लास्टिक के कट्टों में अवैध वानस्पतिक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुया पाया गया। जिसकी तोल कराने पर सभी 08 बोरों का कुल बजन 201 किलोग्राम कुल कीमती 02 लाख रूपये का होना पाया गया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा कार में मिले 08 बोरों में भरा हुआ 201 किलोग्राम डोडा चूरा, स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया। थाना सिरौल में अज्ञात के खिलाफ अप0क्र0-250/24 धारा 8/15 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सिरौल पुलिस द्वारा कार मालिक की तलाश की जा रही है।

जप्त मशरूका:- कुल 201 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कीमती लगभग 02 लाख रूपये, एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती 10 लाख रूपये जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content