🔴 आरोपी से 140 ग्राम सोना कीमती लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये का किया जप्त।
ग्वालियर। 25.07.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी शिवम अग्रवाल निवासी तेजेन्द्र नाथ की गली दाल बाजार ग्वालियर ने थाना जनकगंज में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसका सोने की चैन बनाने का कारखाना बाई साहब की परेड में है जहाँ पर सोने की चैन बनाई जाती हैं मेरे कारखाने पर चैन बनाने वाले कारीगर मोनू को 180 ग्राम सोने की रेनी (20 कैरेट की) रस्सा चैन बनाने के लिये दी थी। मोनू मेरे कारखाने पर ही एक कमरे में अन्य कारीगर के साथ रहता था। दिनांक 07.05.2025 मैं अपने कारखाने पहुँचा तो वहाँ पर मोनू नहीं था उसके कमरे में ताला डला था तो मैने अपने कारखाने पर काम करने वाले कारीगरों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सुबह सब्जी लेने की बोलकर गया था फिर मैने इंतजार किया व मोनू के फोन पर फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था फिर मैंने अपने कारीगरां के सामने कमरे का ताला तोड़ा एवं अंदर रखी डेस्क में देखा तो उसमें चैन बनाने के लिये दिये गये 180 ग्राम सोने की रैनी या उससे बनी हुई रस्सा चैन नहीं मिली। फिर मैने कमरे में लगे कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो दिनांक 07.05.2025 को मोनू डेस्क में से सोने की चैने निकालता दिख रहा था फिर वह सोने की चैन लेकर कारखाने से चला गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अप0क्र0- 247/2025 धारा 316(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना जपकगंज की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सोलंकी द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी े पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी की तलाश विभिन्न स्थानों पर की गई और उसकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 24.07.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को चौहतरा गाँव थाना सरैन की चौकी भोजपुर में देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने चैहतरा गांव भोजपुर से एक संदेही को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदेही से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को मल्लखेडा तारगांव जिला उन्नाव (उ0प्र0) का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदेही से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से 140 ग्राम सोना कीमती लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये का विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर ग्वालियर लाया गया, जहॉ उसे थाना जनकगंज के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जप्त मशरूकाः- 140 ग्राम सोना कीमती लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये।