ग्वालियर। 22.10.2024
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 21.10.2024 को फरियादिया खुशी(परिवर्तित नाम) उम्र 13 साल निवासी नई सडक लश्कर ग्वालियर ने अपने पिता व मॉ के साथ थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 21.10.2024 की दोपहर को वह अपने स्कूल से वापस अपने घर आ रही थी, तभी जैसे ही मैं हमारी गली में पहुंची तो वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति साईकिल से आया और उसने मुझे बुरी नियत से छुआ जिससे मैं उसकी इस हरकत से चिल्लाई और पीछे देखा तो वह साईकिल से आगे निकल कर भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्र0- 582/24 धारा 74,75 बीएनएस, 7/8,11/12 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। दिनदहाड़े बच्ची के साथ छेडखानी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे ) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ग्वालियर श्री गजेन्द्र वर्धमान को थाना जनकगंज पुलिस टीम को बच्ची के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरी0 विपेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा थाना बल टीम को उक्त प्रकरण के आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। सीसीटीव्ही फुटेज में एक व्यक्ति बच्ची के साथ छेड़खानी करता हुआ दिखा। जिस पर से थाना प्रभारी जनकगंज द्वारा तीन अलग-अलग पुलिस टीमों को उक्त आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी की पहचान हेतु क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों एवं दुकानदारों से उसकी फोटो दिखाकर पूछताछ की गई, पूछताछ मंे पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी की नई सड़क स्थित अतिथि भोज होटल में काम करता है। पुलिस टीम द्वारा उसके होटल पर काम करने के लिये आने के समय पर नई सड़क पर उसके आने का इंतजार किया गया। उक्त आरोपी को नई सड़क आते ही पुलिस टीम द्वारा धरदबोच लिया गया। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम नारायण सिंह उर्फ गोटीराम बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर थाना जनकगंज के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः- नारायण सिंह उर्फ गोटीराम पुत्र खेत सिंह चौहान निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज ग्वालियर।