🔴 ‘‘राहवीर योजना“(गुड सेमेरिटन) जो कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को “गोल्डन ऑवर“ के भीतर त्वरित प्राथमिक उपचार एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरम्भ की गई है।
🔴 उक्त योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली 25 हजार रूपये की इनाम राशि उक्त दोनों युवकों को संयुक्त रूप से देने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
ग्वालियर। 15.07.2025। दिनांक 29.06.2025 को रात्रि लगभग 11ः30 से 11ः55 बजे के बीच थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत कटोरा ताल के सामने ओफो की बगिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें फरहान खान नामक युवक, जो अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी07-एसएल-1517 से जा रहा था, को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से टक्कर मार दी थी जिस दुर्घटना में फरहान खान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना स्थल पर उपस्थित श्री आदित्य जोशी पुत्र दीपक जोशी, निवासी हेमसिंह की परेड, सिकंदर कंपू, ग्वालियर, ने अपने मित्र श्री गौतम योगी पुत्र मनोज योगी निवासी बापू दण्डी की गोठ लश्कर जिला ग्वालियर के साथ एक सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए उक्त गंभीर रूप से घायल युवक फरहान खान को तत्काल जे.ए.एच. ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया तथा डायल 100 को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया, जिस पर थाना झांसीरोड में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अप0क्र0 234/25 धारा 281,125(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को उक्त दोनों युवकों को ‘‘राहवीर योजना“ के तहत पुरस्कृत कराने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड निरीक्षक के.पी.एस.तोमर एवं थाना प्रभारी झांसीरोड उप निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह द्वारा दिनांक 14.07.2025 को उक्त दोनों युवकों को थाना झांसीरोड में राहवीर योजना का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‘‘राहवीर योजना“ (गुड सेमेरिटन) के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली 25 हजार रूपये की इनाम राशि उक्त दोनों युवकों को संयुक्त रूप से देने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
“राहवीर योजना“ के अंतर्गत श्री आदित्य जोशी एवं श्री गौतम योगी द्वारा प्रदर्शित तत्परता, मानवीय संवेदना एवं साहस ने न केवल एक अमूल्य जीवन की रक्षा की, बल्कि समाज को सड़क सुरक्षा एवं मानवता का सशक्त संदेश भी दिया। इनका यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है बल्कि अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। संकट के समय हम सभी का दायित्व है कि हम मानवता को प्राथमिकता दें और सहायता करने के लिए आगे आएं। म0प्र0 शासन द्वारा ‘‘राहवीर योजना“(गुड सेमेरिटन) जो कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को “गोल्डन ऑवर“ के भीतर त्वरित प्राथमिक उपचार एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरम्भ की गई है।