🔴 ‘‘राहवीर योजना“(गुड सेमेरिटन) जो कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को “गोल्डन ऑवर“ के भीतर त्वरित प्राथमिक उपचार एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरम्भ की गई है।
🔴 उक्त योजना के अन्तर्गत प्रदाय की जाने वाली 25 हजार रूपये की इनाम राशि व प्रमाण पत्र देने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
ग्वालियर। 14.09.2025। ग्वालियर के थाना झांसी रोड़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 12.08.2025 को दोपहर करीब 15.30 से 16.00 बजे जीवाजी क्लब के सामने रोड़ पर एक्सीडेट में बेहोश अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ था, जिसको वहां से गुजर रही राहगीर श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने एक सजग, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए स्वंय के व्यय से ऑटो किराये का लेकर बेहोश व्यक्ति को जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती करवाया दौराने उपचार अज्ञात बेहोश व्यक्ति के परिजन जेएएच में उपस्थित होने पर मरीज का नाम सुनील कुशवाह निवासी ओफो की बगिया ग्वालियर का होना ज्ञात हुआ था।
उक्त सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुनील कुशवाह को ‘‘गोल्डन ऑवर’’ में जे.ए.एच. हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराने वाली आम नागरिक श्रीमती मनीषा अग्रवाल पत्नि श्री गोपाल अग्रवाल निवासी पंजाब डेयरी के पास दही मंडी दौलतगंज ग्वालियर को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु मध्य प्रदेश सरकार की राहवीर योजना के तहत पुरुस्कृत करने हेतु प्रस्ताव कलेक्ट्रेट भेजा गया है।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा प्रकरण में श्रीमती मनीषा अग्रवाल को ‘‘राहवीर योजना“ के तहत पुरस्कृत कराने हेतु सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक शक्ति सिंह यादव द्वारा उक्त महिला को ‘‘राहवीर योजना“ (गुड सेमेरिटन) के अन्तर्गत प्रदाय की जाने वाली 25 हजार रूपये की इनाम राशि देने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
आमजन से अपील है कि सड़क दुर्घटना में घायल को शीघ्र अस्पताल में भर्ती कराना और बिना डर के पुलिस को सूचित करने वाले “राहवीर“ को प्रमाण पत्र और 25000/- रुपये से सम्मानित किया जाता है।
’‘जब भी मौका मिले अवश्य बनें राहवीर’’