🔴 वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये हॉट स्पॉट चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाए।
🔴 दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जागरूकता अभियान चलाये जाएं।
🔴 थानों में रिकॉर्ड का बेहतर संधारण कर अनावश्यक रिकॉर्ड का नियमानुसार कराये नष्टीकरण।
ग्वालियरः 11.01.2025- आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों, जप्ती माल के निराकरण, रिकॉर्ड का बेहतर संधारण, थानों में साफ सफाई सहित थानों को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिये कार्य करने के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा सहित समस्त एसडीओपी एवं देहात के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा ग्वालियर जिले के थानों में बेहतर बैठक व्यवस्था तथा कार्य स्थल पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी गई और थाने में आने वाले आगंतुकों के लिये बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक ने एसपी ग्वालियर के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह थानों में रखे हुए जप्त माल के निराकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करें तथा थानों में रखे हुए पुराने अनावश्यक रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्टीकरण करायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को थानों में 2 घंटे श्रमदान कार्यक्रम रखा जाकर परिसर की साफ सफाई की जाए। बैैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें और फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें और थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये वित 5 वर्षों में पकड़े गये वाहन चोरों से पूछताछ करें और वाहन चोरी के स्पॉट चिहिन्त कर प्रभावी कार्यवाही करें।
आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये जहां आये दिन सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, जिससे ऐसे स्थानों पर संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर साइन बोर्ड एवं चेतावनी संकेत लगवाये जा सकें। इस अवसर पर थाना प्रभारियों से लिखित में उनसे सुझाव भी मांगे गये हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बाइक रैली, ट्रेक्टर व रोड़ पर घूमने वाले आवारा मवेशियों पर रेडियम टेप लगाने के लिये कहा गया और स्कूल तथा कॉलेजों एवं बस व ऑटो स्टेण्ड पर जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई और अनावश्यक रूप से लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को लगातार मॉनीटरिंग कर निकाल करने के निर्देश दिये गये।