 पुलिस पकड़े गये शातिर चोर शाबुद्दीन उर्फ शाहरुख काजी से सोने के 310 ग्राम बजनी जेवरात एवं 350 ग्राम चांदी का सामान कुल जप्त मशरूका सोने-चांदी जेवरात कीमती करीव 22 लाख 50 हजार रुपये का बरामद किया गया।
 शातिर चोर शाबुद्दीन उर्फ शाहरुख काजी से चोरी की घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी07-जेडडी-8114 की जप्त।

ग्वालियर। दिनांक 17.06.2024 – दिनांक 05.06.2024 को फरियादी सतेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी कृष्णानंद की बगिया, शर्मा फार्म रोड चार शहर का नाका हजीरा ग्वालियर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 04.06.2024 को रात्रि करीब 10 बजे मेरे पिता जी मकान में ताला लगा कर मेरी बहन के घर पीएचई कॉलोनी चले गये थे और वह उज्जैन से रात्रि करीब 01.45 बजे घर आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जब घर में अन्दर जाकर देखा तो कोई अज्ञात चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा के अप.क्र. 287/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों माल मशरूका सहित शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना प्रभारी हजीरा को थाना बल की टीमें बनाकर आरोपियों की पतारसी कर चोरी गया मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना बल की टीमों को उक्त शातिर चोरों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं घटना कारित करने के बाद भागने वाले रूट पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गए, जिनके आधार पर भागने का रूट तैयार किया गया एवं संदिग्धों के फुटेज एकत्रित किए गए। फुटेज के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना दिनांक 16.06.2024 को थाना हजीरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा नन्द की बगिया में कुशवाह के मकान में जो चोरी हुई है उस का सामान बेचने के लिये एक व्यक्ति हजीरा चौराहे पर बिरला नगर तरफ से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-जेडडी-8114 से आया हुआ है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मनोरंजनालय पार्क के पास, हजीरा चौराहा पर मोटर साइकिल लिये खड़ा दिखा। जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उसे पकड़ लिया गया। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शाबुद्दीन उर्फ शाहरुख काजी पुत्र हबीबुद्दीन काजी उम्र 19 साल नि. ग्राम बराह थाना पुरानी छावनी ग्वालियर का होना बताया। पुलिस द्वारा उसके पास मौजूद बैग को चेक किया तो उसमे सोने चांदी के जेवरात रखे पाये गये। जेवरात के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 10 दिन पूर्व कृष्णानन्द की बगिया में की गयी चोरी का सामान है जिसे वह बेचने के लिये आया था। पकड़े गये आरोपी से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी हारिश पुत्र आविद खान उम्र 23 साल नि. ग्राम बराह थाना पुरानी छावनी ग्वालियर के साथ मकान का ताला तोड़कर गोदरेज की अलमारी से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी, हाथ घड़ी चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके साथी हारिश पुत्र आविद खान को भी दिनांक 17.06.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये दूसरे आरोपी से चोरी का शेष मशरूका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर बरामदगी की कार्यवाही की जाना है। पकड़े गये दोनों चोरों के खिलाफ पूर्व से चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनसे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की बरादातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. शाबुद्दीन उर्फ शाहरुख काजी पुत्र हबीबुद्दीन काजी उम्र 19 सान नि. ग्राम बराह थाना पुरानी छावनी ग्वालियर (पूर्व के भी चोरी के अपराध है)
2. हारिश पुत्र आविद खान उम्र 23 साल नि. ग्राम बराह थाना पुरानी छावनी ग्वालियर (पूर्व के भी चोरी के अपराध है)

बरामद मशरूका:- तीन सोने के हार, दो सोने के कडे, चार सोने की चूडियां, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, तीन जोड़ी सोने की झुमकी, पाँच सोने की अंगूठी, एक सोने का पेण्डल, तीन जोडी सोने टॉप, एक जोडी सोने की लटकन, दो जोड़ी सोने की बालियां, तीन कान के फूल सोने के – सोने के बरामद जेवरात का कुल बजन 310 ग्राम एवं छः चांदी के सिक्के, चार जोड़ी चांदी की पायल, चौदह जोड़ी चांदी के विछिया कुल चांदी का सामान 350 ग्राम कुल जप्त मशरूका सोने-चांदी जेवरात कीमती करीव 22 लाख 50 हजार रुपये। एवं चोरी की बारदात में प्रयुक्त एचएफ डीलेक्स मोटर साइकल क्रमांक एमपी07-जेडडी-8114।

keyboard_arrow_up
Skip to content