🔴 पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा जप्त किया।
ग्वालियर दिनांक 10.12.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लंबित गंभीर प्रकरणों में वांछित फरार इनामी आरोपियों की धरपकड हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम बनाकर फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों को लगाया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय द्वारा थाना बल की एक टीम को थाना मुरार के अप0क्र0- 935/23 धारा 307,294,506,34 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण में फरार आरोपी सिवनी में छिपा हुआ है। जिस पर से पुलिस टीम को सिवनी रवाना किया गया। दिनांक 09.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी को सिवनी बाजार से पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम बंधौली थाना उटीला जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी से थाना मुरार के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना मुरार के प्रकरण में अभिरक्षा में लेकर ग्वालियर लाया गया। पकड़े गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने गांव की पहाड़ी पर छिपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर ग्राम बंधौली की पहाड़ी से घटना में प्रयुक्त कट्टा विधिवत जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05 हजार का इनाम घोषित था। पकड़े गये आरोपी द्वारा हाल ही में फरियादी महावीर जैन के बडागांव डुप्लेक्स में आग लगाना स्वीकार किया है। पकड़े गये आरोपी को थाना मुरार के अप0क्र0- 935/23 एवं अप0क्र0-636/24 के प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 24.11.2023 को फरियादी महावीर जैन निवासी गिर्राज जी मंदिर के सामने सदर बाजार मुरार ने थानें में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 24.11.2023 की सुबह करीबन 11 बजे वह अपने लड़के आकाश जैन व काम करने वाले अमित राठौर के साथ अपनी जमीन पर रोड ड़लवा रहे थे, तभी बड़ागांव निवासी व्यक्ति अपने 02 अन्य साथियांे के साथ हम तीनों की तरफ अधिया व कट्टांे से जान से मारने की नियत से फायर करते हुए आये, जिसमें हम तीनों लोग बाल बाल बच गये फिर हम तीनों लोग गोली चलते देखकर पास में स्थित स्कूल के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। स्कूल के बाहर उसने अपने 02 अन्य साथियांे के साथ बोला कि अगर जमीन पर रोड डलवाई तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0- 935/23 धारा 307,294,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
जप्त हथियारः- घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा।