ग्वालियर, 14 जनवरी 2026। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ग्वालियर जिलें में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के मार्गदर्शन में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 14.01.2026 को मकर संक्रांती के अवसर पर इन्दरगंज चौराहा पर अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) के नेतृत्व में डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक के.पी.एस.तोमर, थाना प्रभारी यातायात झांसीरोड निरीक्षक धनंजय शर्मा एवं यातायात के पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी अभियान के दौरान अनोखी पहल करते हुए हेलमेट लगाए हुए वाहन चालक एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गजक खिलाकर शुभकामनाएं दी और पेन भेट किए तथा उन्हे तथा अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इस अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा माधव महाविद्यालय ग्वालियर के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर राह-वीर योजना के बैनर भी प्रदर्शित किये और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा की गई इस सकारात्मक एवं जनहितकारी पहल की उपस्थित नागरिकों एवं वाहन चालकों द्वारा सराहना की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content