🔴 फ्लैग मार्च के जरिए ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवियों को संदेश दिया कि त्योहारों पर किसी भी तरह का उपद्रव या हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा।
🔴 सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं।
🔴 आमजन से अपील- त्योहारों के अवसर पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट या संदेश डालने से बचे और अफवाहों पर ध्यान न दें।
ग्वालियर 12.03.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी होली, रमजान एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल एवं वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। होली त्योहार पर ग्वालियर पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वालों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।
आज दिनांक 12.03.2025 को अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के नेतृत्व में लश्कर सर्किल में मार्च निकाला गया, जिसमें सीएसपी लश्कर श्री मनीष यादव के हमराह थाना जनकगंज, माधौगंज एवं कोतवाली पुलिस का बल संयुक्त रूप से सम्मलित हुआ। लश्कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व पुलिस बल को ब्रीफ किया गया, जिसमें एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस ने आम लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की और कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग होली एवं ईद तथा अन्य त्योहार मनाएं। पुलिस द्वारा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली उनि मोहिनी वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हुए।
इसी प्रकार अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा इन्दरगंज, ग्वालियर एवं मुरार सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सर्किल के थानों के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों तथा प्रमुख मार्गों में फ्लैग मार्च निकल गया और लोगों को शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने की अपील की गई।
डबरा सर्किल क्षेत्र में अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच द्वारा होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ईद तथा अन्य त्योहारों के मध्य कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक यशवंत गोयल, थाना प्रभारी पिछोर बलविंदर ढिल्लन द्वारा पुलिस फोर्स के साथ डबरा तथा क्षेत्र के संबेदनशील इलाकों तथा प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकल गया और लोगों को शांतिपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के जरिए ग्वालियर पुलिस ने उपद्रवियों को संदेश दिया कि त्योहारों पर किसी भी तरह का उपद्रव या हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा।
पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहार के अवसर पर ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा आसमाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ग्वालियर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि त्योहारों के अवसर पर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट या संदेश डालने से बचे और अफवाहों पर ध्यान न देवें।